लॉर्ड मैकार्टनी
- वह उद्यमी, ईमानदार एवं बहुत ही सज्जन व्यक्ति था।
- उसने मद्रास के आन्तरिक प्रशासन में काफ़ी सुधार किया।
- वह भारत में शान्ति स्थापना के लिए अत्यधिक उत्सुक था, और उसने 1784 ई. में मंगलूर की सन्धि करके दूसरा मैसूर युद्ध समाप्त कर दिया।
- इस सन्धि के द्वारा दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के जीते हुए क्षेत्र और युद्ध-बन्दी वापस लौटा दिये।
- लॉर्ड मैकार्टनी ने 1785 ई. में कर्नाटक में, जिसे नवाब ने कम्पनी को सौंप दिया था, मालगुज़ारी वसूल करने के उपाय के सम्बन्ध में मतभेद हो जाने पर, इस्तीफ़ा दे दिया।
- 1785 ई. में वारेन हेस्टिंग्स के इस्तीफ़ा देने पर गवर्नर-जनरल के पद के लिए उसके नाम पर विचार नहीं किया गया और वह भारत वापस नहीं लौटा।
No comments:
Post a Comment