सर जॉन शोर
- सर जॉन शोर 1793 से 1798 ई. तक भारत के गवर्नर-जनरल रहे।
- इनके समय में ब्रिटिश संसद ने 1793 ई. का चार्टर एक्ट पास किया था।
- सर जॉन शोर के काल में निज़ाम और मराठों के बीच 1795 ई. में 'खुर्दा का युद्ध' लड़ा गया।
- इस समय जॉन शोर ने हस्तक्षेप की नीति का पालन किया था।
- इन्होंने केवल अवध के मामलें में हस्तक्षेप किया।
- आसफ़उद्दौला की मुत्यु के बाद अवध में उत्तराधिकार की समस्या शुरू हो गयी थी।
- आसफ़द्दौला वज़ीर अली को नवाब बनाना चाहता था, किन्तु सर जॉन शोर ने उसकी एक न चलने दी।
- उन्होंने आसफ़उद्दौला के दूसरे पुत्र 'सआदत अली' को नवाब घोषित किया एवं उसके साथ संधि कर ली।
No comments:
Post a Comment