लॉर्ड मेयो
लॉर्ड मेयो
- अफ़गानिस्तान के सन्दर्भ में उसने सर जॉन लारेन्स की नीति का समर्थन किया।
- मेयों ने भारत में वित्तीय विकेन्द्रीकरण की नति की शुरुआत की।
- उसने बजट घाटे को कम किया, आयकर की दर को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया।
- काठियावाड़ एवं अलवर को इसने भ्रष्टाचार एवं कुशासन के आधार पर दण्डित किया।
- लॉर्ड मेयो प्रथम भारतीय गवर्नर-जनरल था, जिसकी हत्या उसके ऑफ़िस में की गयी।
- मेयो के शासन काल में 1872 ई. में प्रायोगिक जनगणना करवाई गयी, जो लॉर्ड रिपन के काल में 1881 से नियमित रूप से शुरू हुई।
No comments:
Post a Comment