# A R Y A #

મારા આ બ્લોગમા આપ સૌનું હાર્દિક સ્વાગત છે.- ARYA PATEL

Tuesday 23 January 2018

नरेन्द्र मोहन सेन (जन्म- 13 अगस्त, 1887, जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल; मृत्यु- 23 जनवरी, 1963, वाराणसी, उत्तर प्रदेश)

नरेन्द्र मोहन सेन
पूरा नाम
नरेन्द्र मोहन सेन
जन्म
जन्म भूमि
मृत्यु
मृत्यु स्थान
नागरिकता
भारतीय
प्रसिद्धि
स्वतंत्रता सेनानी
धर्म
जेल यात्रा
1913 में ('बारीसाल षड़यंत्र केस' के दौरान), 1914 में नजरबंदी
विद्यालय
'ढाका मेडिकल स्कूल'
विशेष योगदान
नरेन्द्र मोहन सेन ने 'अनुशीलन समिति' के काम को आगे बढ़ाया और समिति की शाखाएँ आसाममुंबईबिहारउत्तर प्रदेश तथा पंजाब तक में खोली गईं।
अन्य जानकारी
वर्ष 1913 ई. में 'बारीसाल षड़यंत्र केस' में नरेन्द्र मोहन सेन गिरफ़्तार कर लिए गए थे, लेकिन पुलिस उन्हें सजा नहीं दिला पाई।
नरेन्द्र मोहन सेन (अंग्रेज़ीNarendra Mohan Sen ; जन्म- 13 अगस्त1887जलपाईगुड़ीपश्चिम बंगाल; मृत्यु- 23 जनवरी1963वाराणसीउत्तर प्रदेशभारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक थे। अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़कर ये 'अनुशीलन समिति' में शामिल हो गए थे। 'बारीसाल षड़यंत्र केस' में नरेन्द्र मोहन सेन को गिरफ़्तार किया गया था और फिर बाद में 1914 ई. में इन्हें नजरबंद कर दिया गया।
जन्म तथा शिक्षा
प्रसिद्ध क्रांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन का जन्म 13 अगस्त, 1887 ई. में ब्रिटिश शासन के दौरान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। बचपन में इन्हें विख्यात क्रांतिकारी 'अनुशीलन समिति' के नेता पुलिन बिहारी दासके घर पर पढ़ने का अवसर मिला और यहीं से उनके अंदर देशभक्ति की भावना का संचार हुआ। 'ढाका मेडिकल स्कूल' में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई छोड़ कर ये क्रांतिकारी 'अनुशीलन समिति' में सम्मिलित हो गए थे।[1]
मुक़दमा
अपने साहसपूर्ण व्यवहार और कठिनतम कामों में आगे रहने से नरेन्द्र मोहन सेन को समिति में प्रमुखता मिली और उनका घर क्रांतिकारियों का अड्डा बन गया। वर्ष 1909 में अंग्रेज़ सरकार द्वारा समिति ग़ैर क़ानूनी घोषित कर दी गई। समिति के सदस्यों पर 'ढाका षड़यंत्र केस' के नाम से मुक़दमा चला। अनेक लोगों को सजाएँ हुई। इसमें नरेन्द्र मोहन सेन पुलिस के हाथ नहीं आए और वे गुप्त रूप से समिति की गतिविधियाँ चलाते रहे। इस प्राकार 1910 में उनके ऊपर समिति का पूरा भार आ गया था।
समिति की शाखाएँ
नरेन्द्र मोहन सेन ने समिति के काम को आगे बढ़ाया और समिति की शाखाएँ आसाममुंबईबिहारउत्तर प्रदेशपंजाब तक खोली गईं। इन्होंने 1911 में क्रांतिकारियों को रूसजर्मनीआदि देशों में भेजने की योजना भी बनाई थी। कृषि फ़ॉर्म खोल कर उसके अंदर कार्यकर्ताओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया।[1]
गिरफ़्तारी
वर्ष 1913 ई. में 'बारीसाल षड़यंत्र केस' में नरेन्द्र मोहन सेन गिरफ़्तार कर लिए गए, लेकिन पुलिस उन्हें सजा नहीं दिला पाई। इस पर 1914 में उन्हें नजरबंद कर लिया गया। उसके बाद गिरफ़्तारी और भारत तथा बर्मा की जेलों में बंद रहने का क्रम चलता रहा।
निधन
जीवन के उत्तरार्ध में नरेन्द्र मोहन सेन ने सन्न्यास ले लिया था। फिर भी द्वितीय विश्वयुद्ध के दिनों में संन्यासी नरेन्द्र मोहन भी जेल से बाहर नहीं रह पाए। 23 जनवरी1963 को वाराणसीउत्तर प्रदेश में उनका निधन हो गया।[1]

No comments:

Post a Comment