# A R Y A #

મારા આ બ્લોગમા આપ સૌનું હાર્દિક સ્વાગત છે.- ARYA PATEL

Tuesday 6 February 2018

विलियम विलसन हन्टर (जन्म- 15 जुलाई, 1840 ई., मृत्यु- 6 फ़रवरी, 1900 ई.)

विलियम विलसन हन्टर 

विलियम विलसन हन्टर (जन्म- 15 जुलाई, 1840 ई., मृत्यु- 6 फ़रवरी1900 ई.) एक परिष्कृत शिक्षाविद, ग्रन्थकार और सांख्यिकीविज्ञ अंग्रेज़ अधिकारी था। उसने ग्लासगो, पेरिस तथा बान में शिक्षा प्राप्त कर 1862 ई. में 'इंडियन सिविल सर्विस' (भारतीय प्रशासनिक सेवा) में प्रवेश किया और बंगालमें नियुक्त हुआ। उसमें धारा प्रवाह लिखने की अद्भुत शक्ति थी।

विद्वान तथा राजनेता

1868 ई. में हन्टर ने 'ग्रामीण बंगाल का क्रमानुसार इतिहास' लिखकर एक राजनेता के रूप में अच्छा नाम कमाया। चार साल बाद 'भारत की अनार्य भाषाओं का तुलनात्मक कोश' प्रकाशित करके अपने पांडित्य का भी परिचय दिया। भारत के सांख्यिकीय सर्वेक्षण का प्रबन्ध किया और 1875-1877 ई. में 'बंगाल का सांख्यिकीय विवरण' 20 खंडों में प्रकाशित किया। 'इम्पीरियल गजेटियर ऑफ़ इंडिया' भी 23 खंडों में तैयार किया, जिससे उसकी विद्वता तथा परिश्रमशीलता का प्रमाण मिलता है।

शिक्षा आयोग का अध्यक्ष

1882-1883 ई. में हन्टर ने 'शिक्षा आयोग' की अध्यक्षता की। यह आयोग 'हन्टर शिक्षा आयोग' के नाम से जाना गया। आयोग की रिपोर्ट ने देश की शिक्षा नीति पर बहुत हद तक प्रभाव डाला। 1887 ई. में अवकाश ग्रहण करने पर 'रूलर्स आफ़ इंडिया' (भारत के शासक) पुस्तक माला का सम्पादन किया और स्वयं डलहौज़ी और मेयो पर पुस्तकें लिखीं। उसकी लेखन शैली अत्यन्त सुन्दर थी और उसकी पुस्तकें रोचक होने के साथ-साथ अत्यन्त ज्ञानवर्द्धक थीं। उसकी पुस्तकों ने अंग्रेज़ी भाषा-भाषी संसार को भारत से परिचित कराने में काफ़ी योगदान किया।

No comments:

Post a Comment